दिल्ली में शुरू हुआ अनानास महोत्सव, कृषि मंत्री शिवराज बोले- मेघालय के किसान तारीफ के हकदार
02 अगस्त 2025, नई दिल्ली: दिल्ली में शुरू हुआ अनानास महोत्सव, कृषि मंत्री शिवराज बोले- मेघालय के किसान तारीफ के हकदार – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित ‘मेघालय अनानास महोत्सव-2025’ में शामिल हुए। इस मौके पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा सहित केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अनानास से जुड़ी कई समझौता ज्ञापन (MoU) के आदान-प्रदान से हुई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘कृषि क्षेत्र में मेघालय की प्रगति’ पर आधारित एक संदर्भ पुस्तिका का भी विमोचन किया।
मेघालय के अनानास की गुणवत्ता की तारीफ
अपने संबोधन में श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेघालय के अनानास स्वाद और गुणवत्ता में खास हैं। उन्होंने कहा कि मेघालय के किसान और वहां के लोग बहुत ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फल, मसाले, हल्दी, अदरक, कॉफी, चाय, कटहल, मशरूम और अन्य कई कृषि उत्पाद भी मेघालय में बेहतरीन गुणवत्ता वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मेघालय के अधिकतर कृषि उत्पाद जैविक (ऑर्गेनिक) हैं, और ऐसे उत्पादों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि उन्हें बेहतर बाजार मिल सके।
निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों के उत्पादों को देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में भेजने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी। इसमें निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर) की भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने खुशी जताई कि राज्य सरकार इस दिशा में समझौता ज्ञापनों के ज़रिए सक्रिय प्रयास कर रही है।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि कृषि और अन्य सभी विकास कार्यों में केंद्र सरकार मेघालय की हर संभव मदद करेगी।
वैज्ञानिकों के साथ मेघालय दौरे की योजना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही वैज्ञानिकों की एक टीम के साथ दोबारा मेघालय का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के दौरान मेघालय दौरे में किसानों ने कई समस्याएं बताईं थीं, खासकर कृषि उत्पादों की शेल्फ लाइफ (अवधि) बढ़ाने को लेकर। इस पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को जरूरी निर्देश दिए गए हैं और अनुसंधान के माध्यम से जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
प्रोसेसिंग यूनिट और एयर लिफ्टिंग की योजना
श्री चौहान ने कहा कि कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग (प्रसंस्करण) बहुत ज़रूरी है। इसलिए सरकार ने प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना पर काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने उत्पादों को एयर लिफ्टिंग (हवाई मार्ग से भेजने) का प्रस्ताव भी दिया है, जिस पर योजना बनाई जाएगी। साथ ही रेल मार्ग से भी उत्पादों की ढुलाई के विकल्प पर विचार होगा। प्रति हेक्टेयर अनानास का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे और राज्य सरकार के साथ मिलकर मेघालय के कृषि विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा।
युवाओं से कृषि स्टार्टअप में भागीदारी की अपील
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों और युवाओं से कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स में भाग लेने की अपील की। साथ ही देशवासियों से अनुरोध किया कि वे मेघालय के बेहतरीन उत्पादों का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के उत्पाद दुनिया के सबसे बेहतरीन हैं और हमें इनका गर्व से उपयोग करना चाहिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: