न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने फार्म पावर अवार्ड्स 2022 में दो पुरस्कार हासिल किए
03 नवम्बर 2022, नई दिल्ली: न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने फार्म पावर अवार्ड्स 2022 में दो पुरस्कार हासिल किए – सीएनएच इंडस्ट्रियल के ब्रांड, न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर कोअवार्ड्स 2022 में चौथे फार्म पावर अवार्ड्स में न्यू हॉलैंड 3037 टी एक्स 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के लिए 31-40 एचपी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। न्यू हॉलैंड रोल-बार 125 राउंड बेलर ने भी अवार्ड्स में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ लॉन्च (इम्प्लिमेंट) का पुरस्कार हासिल किया है । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले फार्म पावर अवार्ड्स में उन ओईएम और संस्थानों के प्रयासों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और किसानों के जीवन को सकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है।
सम्मान से सम्मानित, श्री गगन पाल-निदेशक, कृषि ब्रांड इंडिया, सीएनएच इंडस्ट्रियल, ने कहा, “न्यू हॉलैंड कृषि में, हम भारतीय किसानों के लिए विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाले और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। मौजूदा उत्पादों से परे, यह ब्रांड उद्योग के लिए स्थायी समाधान विकसित करने हेतु संसाधनों का निवेश करने के लिए भी समर्पित है। हमें इस पुरस्कार को पाने की बेहद खुशी है और हम सर्वोत्तम कोटि की मशीनें लगातार उपलब्ध कराते रहने और भारत में इस क्षेत्र के विकास में सहायता करने के लिए और उत्साहित हैं। पुरस्कार विजेता न्यू हॉलैंड 3037 TX 4WD एक दमदार ट्रैक्टर है जो क्षमता, ईंधन दक्षता, आराम और स्टाइल के बेजोड़ कॉम्बिनेशन के साथ 31-40 HP सेगमेंट में सर्वोत्तम कोटि की सुविधाएँ प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में कई इम्प्लिमेंट्स का प्रयोग किया जा सकता है और इससे तरह-तरह के कार्य नवीनतम पेशकशों में से एक है।
बेलर भारत में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है और भारतीय खेतों की परिस्थितियों के अनुरूप विशेष स्ट्रॉ डिज़ाइन के साथ काफी टिकाऊ है। इसमें विशिष्ट फिक्स्ड चैम्बर राउंड बेलर है जिसका इस्तेमाल सूखी घास /फसल अवशेष का गट्ठर बनाने के लिए होता है, जिससे 125 सेमी व्यास और 120 सेमी चौड़ाई एवंलगभग 250-350 किलोग्राम वजन के उच्च घनत्व वाले गट्ठर बनाए जा सकते हैं। नए डिजाइन वाले बेलर में भारी सुधार किया गया है और यह उत्तर भारत में धान की पुआल की गाँठ बनाने में अत्यधिक कारगर है। यह विद्युत संयंत्रों में बिजली उत्पादन, सीबीजी उत्पादन, इथेनॉल या ठोस छर्रों के लिए जैव ईंधन का संरक्षण करके फसल अवशेषों को जलाने के चलते पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर का उद्देश्य बेहतर तकनीक और प्रदर्शन के जरिए किसानों को अधिक उत्पादक, कुशल और प्रभावी तरीके से खेती करने में सहायता करना है।
महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (02 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )