राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों का एमएसपी घोषित

सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रु. हुआ

28 मई 2025, नई दिल्ली: विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों का एमएसपी घोषित – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

सरकार ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, जिससे उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि रामतिल में 820 रुपये प्रति क्विंटल की गई है, इसके बाद रागी 596 रुपये प्रति क्विंटल, कपास 589 रुपये प्रति क्विंटल और तिल में 579 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी में वृद्धि की गई है।

विपणन सत्र 2025-26 के लिए सभी खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (रु. प्रति क्विंटल)

क्र.सं.फसलएमएसपी2025-26लागत केएमएस2025-26लागत परमार्जिन(प्रतिशत)एमएसपी2025-26 मेंएमएसपी में वृद्धि
 अनाज2024-252013-14
2024-25 की तुलना मे
2013-14 की तुलना मे 
        
1.धानसामान्य236915795023001310691059(81प्रतिशत)
 ग्रेड ए^238923201345691044(78प्रतिशत)
2.ज्वारहाइब्रिड3699246650337115003282199(147प्रतिशत)
 मालदंडी^374934211520328 2299(147प्रतिशत)
3.बाजरा2775170363262512501501525(122प्रतिशत)
4.रागी4886325750429015005963386(226प्रतिशत)
5.मक्का2400150859222513101751090(83प्रतिशत)
 दलहन       
6.तूर/अरहर8000503859755043004503700(86प्रतिशत)
7.मूंग876858455086824500864268(95प्रतिशत)
 फसलएमएसपी2025-26लागत* केएमएस2025-26लागत परमार्जिन(प्रतिशत)एमएसपी2025-26 मेंएमएसपी में वृद्धि
     2024-252013-142024-25 की तुलना में2013-14 की तुलना में 
8.उड़द780051145374004300400 3500
(81प्रतिशत)
 तिलहन       
9.मूंगफली726348425067834000 4803263(82%) 
10.सूरजमुखी के बीज7721514750728037004414021(109प्रतिशत)
11.सोयाबीन (पीला)5328355250489225604362768(108प्रतिशत)
12.तिल9846656450926745005795346(119प्रतिशत) 
13.रामतिल9537635850871735008206037(172प्रतिशत)
 वाणिज्यक       
14.कपास(मध्यमरेशे)771051405071213700 5894010(108प्रतिशत)
 (लंबेरेशे)^8110752140005894110(103प्रतिशत)

विपणन सीजन 2025-26 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की बात कही गई है। किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन बाजरा (63 प्रतिशत) के मामले में सबसे अधिक होने का अनुमान है, उसके बाद मक्का (59 प्रतिशत), तुअर (59 प्रतिशत) और उड़द (53 प्रतिशत) का स्थान है। शेष फसलों के लिए, किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर मार्जिन 50 प्रतिशत होने का अनुमान है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements