Advertisement8
Advertisement
राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

मानसून बना कहर: दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

14 अगस्त 2025, नई दिल्ली: मानसून बना कहर: दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट – देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे सक्रिय होता जा रहा है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर दक्षिण भारत और उत्तराखंड की पहाड़ियों तक, मॉनसून एक बार फिर पूरे जोर पर है।  

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण-गोवा और बिहार में रेड अलर्ट के साथ अत्यधिक भारी बारिश (≥21 सेमी) दर्ज की गई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी बहुत भारी बारिश (12-20 सेमी) देखी गई। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम…

Advertisement
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

14 अगस्त को राजधानी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो सामान्य से 3-5 डिग्री कम रहेगा। वहीं, 15-17 अगस्त को दिल्ली में सुबह और शाम हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा। हवाएं पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिशा से चलेंगी।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश उत्तराखंड के जोशीमठ (AWS) में दर्ज की गई, जहां 30 सेंटीमीटर बारिश हुई। यह अत्यधिक भारी बारिश की श्रेणी में आता है और राज्य में मानसून की तीव्रता को दर्शाता है। जोशीमठ के अलावा, उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों जैसे जोशीमठ (29 सेमी), हरिद्वार (20 सेमी), और पंतनगर (18 सेमी) में भी भारी बारिश दर्ज की गई।

Advertisement8
Advertisement

इस तीव्र बारिश के कारण स्थानीय स्तर पर जलभराव, यातायात बाधित होने और भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 अगस्त को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।

Advertisement8
Advertisement

बिहार में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। खासकर अथमलगोला (पटना) में 23 सेंटीमीटर और बरह (पटना) में 20 सेंटीमीटर बारिश हुई। नूरसराय (नालंदा) और मेस्कौर (नवादा) में 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और फसलों को नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों 18 अगस्त तक राज्य के उत्तरी हिस्सों में और बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश देखी गई, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के हसनगंज (उन्नाव) में 15 सेंटीमीटर और लखनऊ, हरदोई व नवाबगंज में 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, कुछ निचले इलाकों में जलभराव की शिकायतें भी सामने आईं। मौसम विभाग ने पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में अगले दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अन्य राज्यों में भी बारिश का असर

कोंकण-गोवा में रमेश्वर (सिंधुदुर्ग) में 21 सेंटीमीटर और तटीय आंध्र प्रदेश में तनुकु (पश्चिम गोदावरी) में 24 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। तेलंगाना के कलवाकुर्ती (नागरकुरनूल) में 20 सेंटीमीटर और दिल्ली के ग्रीन फील्ड (उत्तर पूर्वी दिल्ली) में 12 सेंटीमीटर बारिश हुई। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी 7-11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

इन क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और फसलों को नुकसान का खतरा है। 14-20 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement