कृषि मंत्रालय का पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘मातृ वन’ कार्यक्रम
02 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: कृषि मंत्रालय का पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘मातृ वन’ कार्यक्रम – कृषि मंत्रालय पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘मातृ वन’ कार्यक्रम शुरू करेगा, जिसमें लगभग एक एकड़ भूमि पर पेड़ लगाए जाएंगे. यह प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा है. मंत्रालय ने दिल्ली के पूसा परिसर में पौधे लगाए हैं.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका मंत्रालय लगभग एक एकड़ भूमि पर ‘मातृ वन’ तैयार करेगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है. कृषि मंत्री ने बताया कि ये पहल, विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी वैश्विक पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा है. एक सरकारी बयान के अनुसार, चौहान ने नई दिल्ली के पूसा परिसर में पौधे रोपे. कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले करीब 800 संस्थानों ने देशभर में 3,000-4,000 पौधे रोपे हैं. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का लक्ष्य सितंबर, 2024 तक देशभर में 80 करोड़ पौधे और मार्च, 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने का है. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद मंत्रालय ने वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन के रूप में अपनाया है. यह पहल जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और पर्यावरण अनुकूल उपायों को बढ़ावा देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: