राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

KVIC ने तीसरी बार मोदी सरकार के गठन के बाद योजनाओं की रफ्तार बढ़ाई

13 जून 2024, नई दिल्ली: KVIC ने तीसरी बार मोदी सरकार के गठन के बाद योजनाओं की रफ्तार बढ़ाई – खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 7444 इकाइयों को 299.25 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इससे देशभर में 81,884 नए रोजगार सृजित हुए हैं। केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि यह सब्सिडी वितरण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योजनाओं के दोगुनी तेजी से पहुंचने का संकेत है। केवीआईसी ने खादी को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने और रोजगार बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements