राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

जानिए कब आयेगी पीएम किसान योजना की 16 वी किस्त?

13 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: जानिए कब आयेगी पीएम किसान योजना की 16 वी किस्त? – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी। पीएम मोदी ने यह किस्त अपने झारखंड दौरे के दौरान किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी। इस योजना के तहत श्री मोदी ने 8 करोड़ से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की थी।

किसानों अब पीएम सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार हैं। लेकिन किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाइसी कराना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाइसी नही कराई हैं वह ई-केवाइसी जरूर कराये अन्यथा ऐसे किसान इस योजना का लाभ नही ले पायेंगे।

Advertisement
Advertisement
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना ?

पीएम-किसान योजना एक केंद्रीय योजना है जिसे फरवरी 2019 में देश के किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था।

इस योजना के अंतर्गत, प्रत्येक चार महीने में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से देश भर के किसानों के परिवारों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। एक किसान-केंद्रित डिजिटल अवसंरचना ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ बिचौलियों की भागीदारी के बिना देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे।

Advertisement8
Advertisement

लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने  11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का वितरण किया है।

Advertisement8
Advertisement
कब आयेगी पीएम किसान योजना की 16 वी किस्त

पीएम किसान योजना के अनुसार, इसकी किस्त हर चार महीने में एक बार जारी की जाती है। जिसकी 15वीं किस्त नवंबर में जारी की जा चुकी है और 16वीं किस्त अगले साल फरवरी से मार्च के बीच जारी होने की उम्मीद है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement