पांच शुभ योगों में कल करवा चौथ का व्रत, अखंड सौभाग्य की होगी कामना
19 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: पांच शुभ योगों में कल करवा चौथ का व्रत, अखंड सौभाग्य की होगी कामना – कल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत होगा। इसे मनाने की तैयारियां जहां हो गई है वहीं ज्योतिषियों के अनुसार यह व्रत पांच शुभ योगों में मनेगा। बता दें कि करवा चौथ पर व्रत करने वाली सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना करती है।
इस साल करवा चौथ पर पूजा के लिए केवल एक घंटा 16 मिनट का ही शुभ मुहूर्त है। इस बार यह व्रत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पांच शुभ योग बन रहे हैं, जिसका लाभ वृषभ, कन्या और तुला राशियों को विशेष रूप से होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अब की बार सूर्य और बुध दोनों ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में हैं। ऐसे में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही शुक्र के वृश्चिक राशि में आने वह गुरु के साथ मिलकर समसप्तक योग का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा शनि अपनी राशि कुंभ में रहकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा चंद्रमा वृषभ राशि में गुरु के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं।
- चतुर्थी तिथि का प्रारंभ – 20 अक्टूबर, सुबह रविवार 6 बजकर 46 मिनट से
- चतुर्थी तिथि का समापन – 21 अक्टूबर, सोमवार सुबह 4 बजकर 18 मिनट तक
- करवा चौथ का पर्व इसलिए 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा।
करवा चौथ मुहूर्त
करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक है। इसके लिए आपको केवल 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: