राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बीज असली है या नकली? किसान अब खुद करें पहचान, फसल को रखें सुरक्षित!

17 जुलाई 2025, नई दिल्ली: बीज असली है या नकली? किसान अब खुद करें पहचान, फसल को रखें सुरक्षित! – देशभर के किसानों के लिए काम की खबर है। खेती में अब नकली बीज से नुकसान होने की टेंशन कम होगी। कृषि मंत्रालय ने किसानों को सजग रहने की सलाह दी है और बताया है कि बुवाई से पहले सही बीज की पहचान कैसे करें। खेती की अच्छी शुरुआत और पैदावार बढ़ाने के लिए जरूरी है कि किसान सिर्फ प्रमाणित और असली बीज का ही इस्तेमाल करें।

बीज असली या नकली पहचानने के आसान तरीके —


1. बीज प्रमाणन टैग जरूर देखें
– बीज खरीदते समय बैग या पैकेट पर प्रमाणन टैग होना चाहिए। बिना टैग के बीज न खरीदें।

2. अंतिम तिथि (Expiry Date) जांचें – बीज पर मियाद पूरी होने की तिथि लिखी होती है। पुराने और एक्सपायरी बीज आपकी फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

3. सीलबंद और सुरक्षित पैकिंग देखें – बीज की पैकिंग ठीक से बंद होनी चाहिए और कहीं से खुला या फटा न हो।

4. अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें – केवल सरकारी केंद्रों या अधिकृत डीलरों से ही बीज खरीदें। नकली और लोकल बीज से बचें।

5. बीज की लैब जांच करवाएं – अगर शंका हो तो नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र या अधिकृत लैब में बीज की जांच कराएं।

किसान कॉल सेंटर पर संपर्क करें

सरकार ने किसानों के लिए किसान कॉल सेंटर की सुविधा भी दी है। कोई भी किसान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करके जानकारी ले सकता है। सरकार ने किसानों से अपील की है कि असली बीज का ही उपयोग करें और खेती को सुरक्षित बनाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements