राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

78वें स्वतंत्रता दिवस पर आईसीएआर संस्थानों ने मनाया ‘विकसित भारत @ 2047’ की थीम पर आयोजन

16 अगस्त 2024, नई दिल्ली: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आईसीएआर संस्थानों ने मनाया ‘विकसित भारत @ 2047’ की थीम पर आयोजन – देशभर में ICAR संस्थानों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को ‘विकसित भारत @ 2047’ थीम के तहत धूमधाम से मनाया।

ICAR- सेंट्रल आइलैंड एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूटपोर्ट ब्लेयर

इस अवसर पर, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (DARE) और महानिदेशक (आईसीएआर) ने संस्थान का दौरा किया और आईसीएआर -कृषि विज्ञान केंद्र, निंबुदेरा के प्रशासनिक और प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन किया।

ICAR-CIARI के निदेशक डॉ. एकनाथ बी. चकुर्कर ने संस्थान के योगदान पर जोर दिया, जिसमें इस वर्ष नौ पेटेंट प्राप्त हुए हैं। इनमें क्लोज्ड वॉटर सर्कुलेटरी सिस्टम, दालचीनी की छाल को रगड़ने का उपकरण, फार्म के सूअरों से रक्त संग्रह करने की एक नई और सुरक्षित विधि, पशुधन में टिक नियंत्रण के लिए एक एकारिसाइड फॉर्मूलेशन, गैर-रताइट पक्षियों के लिंग निर्धारण की विधि, नारियल की पत्तियों को अलग करने वाला उपकरण, परजीवी अंडे को केंद्रित करने वाला उपकरण, पशु चिकित्सा के लिए नई एकारिसाइड संरचनाएं, और ब्राउन सीवीड से तरल उर्वरक और कैल्शियम अल्जिनेट उत्पादन के लिए दोहरी प्रक्रिया शामिल हैं।

डॉ. एन. के. कृष्ण कुमार, पूर्व उप महानिदेशक (HS) द्वारा एक आधुनिक डेयरी यूनिट का भी उद्घाटन किया गया। इस अवधि के दौरान, ‘ANI के लिए सतत पौध संरक्षण रणनीतियाँ’ पर एक कार्यशाला और एक राज्य स्तरीय सेमिनार और प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का आयोजन अंडमान प्रशासन के सहयोग से किया गया।

लगभग 350 कर्मचारियों और उनके परिवारों ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया।

आईसीएआर– नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेजलखनऊ

ICAR-NBFGR के निदेशक, डॉ. उत्तम कुमार सरकार ने मछली जैव विविधता संरक्षण के लिए जलवायु-लचीली तकनीक, मिल्ट क्रायोप्रिजर्वेशन, सेल कल्चर, मछली रोग निगरानी, और मत्स्य पालन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। यह सभी प्रयास ‘विकसित भारत’ की प्रधानमंत्री की दृष्टि में योगदान के लिए हैं।

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में धूम-धाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने ध्वजारोहण कर संस्थान के सभी कर्मियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया I

अपने अभिभाषण में उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित स्वर्ण वसुधा बेल की किस्म तथा स्वर्ण पूर्वी धान -5 की किस्म का जिक्र करते हुए संस्थान के कर्मियों को बधाई दी I उन्होंने बताया कि अगले वर्ष हम सभी अपने संस्थान का 25वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे | इस अवसर पर आईएआरआई पटना हब के छात्रों ने देशभक्ति गीत से लोगों का दिल जीत लिया I

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements