किसानों के बल्ले-बल्ले: सरकार ने 445 रुपए तक बढ़ाई खोपरा की MSP, 2026 सीजन से मिलेगा लाभ
13 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: किसानों के बल्ले-बल्ले: सरकार ने 445 रुपए तक बढ़ाई खोपरा की MSP, 2026 सीजन से मिलेगा लाभ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 2026 सीजन के लिए खोपरा की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी है। यह कदम किसानों को लाभकारी कीमतें देने और नारियल उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अनिवार्य फसलों का MSP उत्पादन की औसत लागत के कम से कम 1.5 गुना स्तर पर तय किया जाएगा। वर्ष 2026 सीजन के लिए मिलिंग खोपरा का उचित औसत गुणवत्ता (Fair Average Quality) MSP 12,027 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल खोपरा का MSP 12,500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
12 साल में खोपरा MSP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
वर्ष 2026 सीजन के लिए एमएसपी पिछले सीजन की तुलना में मिलिंग खोपरा के लिए 445 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल खोपरा के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। सरकार ने विपणन सीजन 2014 में मिलिंग खोपरा और बॉल खोपरा का MSP क्रमशः 5,250 और 5,500 रुपये प्रति क्विंटल था। 2026 सीजन में यह क्रमशः 12,027 और 12,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जिससे 129 प्रतिशत और 127 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
किसानों के लिए फायदे
इस बढ़ी हुई MSP से नारियल उगाने वाले किसानों को बेहतर मुनाफा मिलेगा। इसके अलावा, किसानों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा करने के लिए खोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।
ये एजेंसियां करेंगी खोपरा की खरीद
नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन (NCCF) मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत खोपरा की खरीद के लिए केन्द्रीय नोडल एजेंसियों (CNA) के रूप में काम करती रहेंगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


