राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

महिन्द्रा ‘ओजा’ ग्लोबल ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म का ग्लोबल लांच 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में

कृषक जगत विशेष रूप से आमंत्रित

12 अगस्त 2023, नई दिल्ली: महिन्द्रा ‘ओजा’ ग्लोबल ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म का ग्लोबल लांच 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में – भारत की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ पर अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ‘ओजा’ ट्रैक्टर की नई सिरीज लांच करने जा रही है। लांचिंग का यह भव्य कार्यक्रम दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केप्टाउन में होगा। जिसमें विश्व भर से महिन्द्रा समूह के अधिकारी, मीडिया जगत के विशेषज्ञ जुटेंगे। कृषक जगत के निदेशक निमिष गंगराड़े भी इस लांचिंग कार्यक्रम में विशेष निमंत्रण पर केप्टाउन जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार ‘ओजा’ नाम संस्कृत शब्द ‘ओजस’ से लिया गया है, जिसका अर्थ शक्ति, ऊर्जा, ताकत है। महिन्द्रा अनुसार ‘ओजा’ तकनीकी रूप से अद्यतन है और एडवांस्ड ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर नर्मित है।

Advertisement
Advertisement

महिन्द्रा ‘ओजा’ महिन्द्रा का सबसे महत्वाकांक्षी ट्रैक्टर कार्यक्रम है, जिसमें 4 प्लेटफॉर्म, 40 माडॅल और 4 प्रमुख बाजार हैं- भारत, यू.एस.ए., दक्षिण पूर्व एशिया और जापान शामिल है। महिन्द्रा ‘ओजा’ ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म सभी 40 मॉडलों को तैयार करेगा, जो 20 एचपी से लेकर 70 एचपी तक के होंगे। यह ट्रैक्टर मॉडल इस साल से प्रारंभ होकर अगले 3 वर्षों में निरंतर लांच होंगे।

मजबूत भविष्य के तैयार महिन्द्रा ‘ओजा’ रेन्ज भारतीय और प्रमुख ग्लोबल बाजारों को लक्ष्य बनाकर डिजाइन की गई है। इससे कम्पनी वैश्विक कृषि बाजार में अपनी पहुंच व्यापक करने में सक्षम होगी और ट्रैक्टर बिक्री के उच्च स्तर को छुएगी। महिन्द्रा की इस मजबूत ट्रैक्टर रेंज ‘ओजा’ की महिन्द्रा के आर एण्ड डी सेंटर चेन्नई स्थित महिन्द्रा रिसर्च वैली और मित्सुबिशी महिन्द्रा एग्रीकल्चर मशीनरी जापान के परस्पर सहयोग से विकसित किया गया है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement

Advertisements
Advertisement5
Advertisement