कृषक जगत को मिला ICAR-IARI पुरस्कार
02 अप्रैल 2025, नई दिल्ली: कृषक जगत को मिला ICAR-IARI पुरस्कार – ICAR – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा ने आज अपने 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषक जगत के निमिष गंगराड़े को सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रिंट मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रो. रमेश चंद, सदस्य, नीति आयोग, डॉ. च. श्रीनिवास राव, निदेशक एवं कुलपति – IARI, डॉ. डी. के. यादव, उप महानिदेशक (फसल विज्ञान), ICAR और डॉ. आर. एन. पदारिया, संयुक्त निदेशक (प्रसार), IARI की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
ICAR-IARI, जो कि भारत में कृषि अनुसंधान की शीर्ष संस्था है, ने कृषक जगत को किसानों के बीच कृषि तकनीक अपनाने को बढ़ावा देने, डिजिटल एक्सटेंशन सेवाओं को सशक्त करने और नवाचार को जमीनी स्तर पर लागू करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए यह सम्मान दिया है।
कृषक जगत की यह उपलब्धि कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को किसानों तक पहुँचाने में इसकी अहम भूमिका को दर्शाती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: