राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केन्द्रीय बजट में मिल सकता है किसानों को बड़ा तोहफा

31 जनवरी 2025, नई दिल्ली: केन्द्रीय बजट में मिल सकता है किसानों को बड़ा तोहफा – केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले बजट में देश के किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। यह तोहफा हो सकता है न्यूनतक समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर। बता दें कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेगी और इसमें किसानों को भी उम्मीद बंधी हुई है।

एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट से हर वर्ग को कई तरह की उम्मीदें हैं। नौकरी-पेशा को टैक्स में छूट तो मजदूरों-कामगारों को सरकारी मदद। व्यापारी और कारोबारी भी कई तरह से सरकारी समर्थन की अपील कर रहे हैं। बजट पेश होने के कुछ दिन बाद केंद्र सरकार और किसानों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य  की गारंटी को लेकर बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू होगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस साल सरकार किसानों को एमएसपी पर गारंटी का तोहफा देगी? पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर 65 दिनों से भी ज्यादा समय से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। सरकार ने करीब दो महीने के बाद आश्वासन दिया कि एमएसपी पर गारंटी की मांग पर रूकी हुई बातचीत फिर से शुरू होगी। इसके लिए 14 फरवरी की तारीख भी तय हुई। सरकार के फैसले के बाद उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने के लिए सहमति दी है। बजट 2025 केंद्र सरकार के लिए किसानों की मांगों को पूरा करने का एक और मौका हो सकता है। इसमें खाद्य सब्सिडी को बढ़ाकर गेहूं और चावल की वार्षिक खरीद जारी रखने का संकेत दिया जा सकता है। इसके अलावा, सरकार  न्यूनतम समर्थन मूल्य  पर दलहन और तिलहन की सुनिश्चित खरीद के लिए राज्य सरकारों को मदद देने हेतु एक रिवॉल्विंग फंड की घोषणा कर सकती है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement