राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खरीफ वर्ष 2017-18 में 375 लाख टन धान खरीद का अनुमान

नई दिल्ली। खाद्य सचिवों की बैठक में, खरीफ विपणन मौसम 2017-18 के दौरान 375 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जबकि पिछले खरीफ विपणन मौसम 2016-17 के दौरान 330 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में धान की वास्तविक खरीद 343.52 लाख मीट्रिक टन हुई थी।
बैठक की अध्यक्षता सचिव, खाद्य और सार्वजनिक वितरण सुश्री प्रीति सुदान ने की। बैठक में धान खरीद के प्रबंधों की समीक्षा की गई। म.प्र. के लिए इस वर्ष 13 लाख मी. टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। अन्य राज्यों के लक्ष्यों में मुख्यत: आंध्रप्रदेश के लिए 25 लाख मीट्रिक टन, असम में 75 हजार, बिहार में 12 लाख मीट्रिक टन, छत्तीसगढ़ में 48, हरियाणा में 30, झारखंड में 2.5, कर्नाटक में 1, केरल में 1, मध्यप्रदेश में 13, महाराष्ट्र में 4, ओड़ीसा में 30, पंजाब में 115, तमिलनाडु में 10, तेलंगाना में 15, उत्तरप्रदेश में 37, उत्तराखंड में 7 एवं पश्चिम बंगाल में 23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाएगी।

मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?

Advertisements