राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

देश का पहला बागवानी बीज पोर्टल लांच

देश का पहला बागवानी बीज पोर्टल लांच

15 जून 2020, नई दिल्ली। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान द्वारा देश का पहला बीज पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से देश भर के किसान ऑनलाईन भुगतान करने के बाद घर पर ही बागवानी की 60 फसलों के बीज मंगा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक पोर्टल के माध्यम से टमाटर, प्याज, भिंडी, बैंगन, मिर्च, संकर मिर्च, तरबूज, खरबूज, शिमला मिर्च, मूली, बरबटी, मटर, सेम, चौलाई, पालक, धनिया, फ्रेंचबीन, बीजों का किट लिया जा सकता है। अधिक जानकारी सीड पोर्टल की लिंक https//seed.iihr.res.in पर ली जा सकती है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement