राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

रबी फसलों का एमएसपी केंद्र सरकार ने बढ़ाया

मसूर, सरसों में 400 रुपये की वृद्धि

8 सितम्बर 2021, नई दिल्ली ।  रबी फसलों का एमएसपी केंद्र सरकार ने बढ़ाया –प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी विपणन मौसम 2022-23 के लिए रबी फसलों की एमएसपी निर्धारित करने का निर्णय आज लिया गया। मोदी सरकार ने 6 रबी फसलों- गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड/सरसों तथा कुसुम (सूरजमुखी) की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हर बार की तरह एक बार फिर मोदी सरकार ने फसलों की एमएसपी बढ़ाकर तय की है, इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।

श्री तोमर ने बताया कि निर्णय के अनुसार, रबी विपणन मौसम (आरएमएस) 2022-23 के लिए 6 फसलों की एमएसपी इस प्रकार तय की गई है:-

रुपए/ क्विंटल
फसल आर एम एस 2021-22 के लिए एमएसपी आर एम एस 2022-23 के लिए एमएसपी एम एस पी में वृद्धि (वास्तविक)
गेहूं 1975 2015 40
जौ 1600 1635 35
चना 5100 5230 130
मसूर 5100 5500 400
रेपसीड/सरसों 4650 5050 400
कुसुम 5327 5441 114

श्री तोमर ने बताया कि रबी विपणन मौसम (आरएमएस) 2022-23 हेतु गेहूं की एमएसपी में वृद्धि पर कुल खर्च 92,910 करोड़ रूपये का आकलन किया गया है, जिसका वहन खाद्यान्न सब्‍सिडी के रूप में भारत सरकार द्वारा किया जाएगा ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *