राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कैबिनेट ने रबी 2025–26 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को दी मंजूरी

28 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली (कृषक जगत): कैबिनेट ने रबी 2025–26 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को दी मंजूरी – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी सीजन 2025–26 (01 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक (P&K) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (Nutrient Based Subsidy – NBS) दरों को मंजूरी प्रदान की है।

रबी 2025–26 सीजन के लिए कुल अनुमानित बजटीय आवश्यकता ₹37,952.29 करोड़ आंकी गई है, जो खरीफ 2025 की तुलना में लगभग ₹736 करोड़ अधिक है।

सरकार द्वारा यह सब्सिडी डीएपी (Di-Ammonium Phosphate) एवं एन. पी. के. एस. (Nitrogen, Phosphorus, Potash, Sulphur) ग्रेड सहित सभी फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर निर्धारित दरों के अनुसार प्रदान की जाएगी, ताकि किसानों को ये उर्वरक उपलब्ध और सुलभ दामों पर मिल सकें।

किसानों को उर्वरक सस्ती, सब्सिडी युक्त दरों पर उपलब्ध होंगे

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों व कच्चे माल के हालिया दामों को ध्यान में रखते हुए P&K उर्वरकों पर सब्सिडी का तार्किक निर्धारण किया गया है। सरकार 28 ग्रेड के P&K उर्वरकों, जिनमें DAP भी शामिल है, को किसानों तक सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करा रही है। यह सब्सिडी व्यवस्था NBS योजना के अंतर्गत विगत 1 अप्रैल 2010 से लागू है।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में यूरिया, DAP, MOP और सल्फर जैसे इनपुट्स के अंतरराष्ट्रीय दामों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए सरकार ने रबी 2025–26 के लिए नई NBS दरों को मंजूरी दी है। इन दरों के आधार पर उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी ताकि उर्वरक किसानों तक वाजिब और सुलभ दामों पर पहुंच सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement