राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक चलेगा जल जीवन मिशन, जानिए अब तक कितने गांवों को मिला पानी

29 जुलाई 2025, नई दिल्ली: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक चलेगा जल जीवन मिशन, जानिए अब तक कितने गांवों को मिला पानी – जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जल शक्ति राज्य मंत्री  वी. सोमन्ना ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि अब यह योजना  2028  तक जारी रहेगी। मिशन के तहत अब तक देश के 80 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंच चुका है। योजना की सफलता और दीर्घकालिक स्थिरता को देखते हुए इसका बजटीय परिव्यय बढ़ाया गया है और सरकार इसे अगले चरण तक ले जाने की तैयारी में है।

क्या है जल जीवन मिशन का लक्ष्य?

भारत सरकार ने अगस्त 2019 में केंद्र प्रायोजित योजना ‘जल जीवन मिशन’ शुरू की थी। इसका मुख्य उद्देश्य था कि 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) प्रदान किया जाए।

2019 में क्या थी स्थिति?

मिशन की शुरुआत के समय सिर्फ 3.23 करोड़ (16.7%) ग्रामीण घरों में ही नल से जल की सुविधा थी। यह आंकड़ा देश के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा गया।

अब तक कितनी प्रगति हुई?

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 23 सितंबर 2025 तक दी गई रिपोर्ट के अनुसार, अब तक लगभग 12.44 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण घरों को नल से जल का कनेक्शन मिल चुका है।
इस तरह कुल 19.36 करोड़ ग्रामीण घरों में से 15.67 करोड़ (80.95%) से अधिक घरों में अब नल का पानी पहुंच रहा है।

मिशन को 2028 तक बढ़ाने का प्रस्ताव

वित्त मंत्री ने बजट भाषण 2025-26 के दौरान इस मिशन के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक स्थिरता, नागरिक-केंद्रित जल सेवा वितरण और ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन को 2028 तक जारी रखा जाएगा।

सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है और आगे के वित्तपोषण व दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements