राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

DBT से नहीं जुड़ा बैंक खाता? PM किसान योजना की राशि अटक सकती है, तुरंत करें लिंक

08 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: DBT से नहीं जुड़ा बैंक खाता? PM किसान योजना की राशि अटक सकती है, तुरंत करें लिंक – देश के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती हैं। यह राशि 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि किसान खेती-किसानी से जुड़े कार्यों और जरूरतों को समय पर कर सकें। लेकिन अगर आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक नहीं है, तो आपकी अगली 21वीं किस्त के पैसे अटक सकते है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते अपने बैंक खाते को DBT से लिंक करा लिया जाए।

क्यों जरूरी है DBT लिंकिंग?

सरकार किसानों को सब्सिडी या फिर अन्य आर्थिक मदद डीबीटी के जरिए खातों में भेजती है। ऐसे में यदि आपका खाता डीबीटी सिस्टम से कनेक्ट नहीं है, तो सरकार के द्वारा भेजी गई रकम आपके पास नहीं आएगी। अगर आप चाहते हैं कि पीएम सम्मान निधि की 21वीं किस्त बिना किसी रूकावट के सीधे आपके बैंक अकाउंट में आए, तो यह गौर करने वाली बात है कि आपका बैंक अकाउंट DBT से लिंक हो।

Advertisement
Advertisement

कैसे चेक करें खाता DBT से लिंक है या नहीं?

डीबीटी लिंक खाता चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर “Beneficiary Status” ऑप्शन चुनें। फिर अपना मोबाइल नंबर या आदार कार्ड  नंबर दर्ज करें। फिर आपको PM किसान की स्थिति दिखेगी। फिर सामने दिखाई देगा कि आपका खाता DBT से लिंक है या नहीं।  

अगर खाता लिंक नहीं है, तो क्या करें?

अगर आपका खाता डीबीटी से लिंक नहीं तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले नजदीकी CSC (Common Service Center) या बैंक शाखा पर जाएं। साथ में अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक को लेकर जाएं। वहां किसी बैंक कर्मचारी से मदद लें और उनको कहें कि आपका अपना बैंक अकाउंट NPCI (National Payments Corporation of India) में DBT के लिए रजिस्टर कराना चाहते हैं। इसके बाद कुछ 5-7 दिनों के अंदर डीबीटी लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है

Advertisement8
Advertisement

डीबीटी लिंक कराने के लिए जरूरी दस्तावेज?

खाते को डीबीटी से जोड़ने के लिए आपको आधार कार्ड (असली और फोटोकॉपी),  बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर (जो आधार से जुड़ा हो) की जरूरत होगी। 

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement