राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

90 लाख महिला समूह और 3 लाख से ज्यादा उद्यम: बदल रहा है ग्रामीण भारत

22 दिसंबर 2024, नई दिल्ली: 90 लाख महिला समूह और 3 लाख से ज्यादा उद्यम: बदल रहा है ग्रामीण भारत – ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आर्थिक और प्रौद्योगिकीगत सहायता प्रदान कर ग्रामीण भारत में स्वरोजगार को नई दिशा दी है। इस पहल के जरिए अब तक 90.87 लाख महिला एसएचजी को संगठित कर 10.05 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का दावा किया गया है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्य सभा में लिखित उत्तर के जरिए यह जानकारी दी।

इस योजना के तहत ‘स्टार्ट-अप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (एसवीईपी)’ जैसी उप-योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और उनके परिवारों को छोटे उद्यम स्थापित करने में सहायता दी जा रही है। अक्टूबर 2024 तक, एसवीईपी ने देशभर में 3.13 लाख ग्रामीण उद्यमों को सहायता दी है।

मंत्रालय के अनुसार, महिला बैंकिंग संवाददाता सखी तैनात कर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ किया गया है। फिलहाल, 1,35,127 बैंकिंग संवाददाता सखी सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग और वित्तीय सहयोग

ग्रामीण उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘www.esaras.in’ पोर्टल की शुरुआत की गई है। इसके अलावा, महिला एसएचजी को 48,290 करोड़ रुपये की पूंजीकरण सहायता भी प्रदान की गई है। मंत्रालय का कहना है कि इस सहायता ने एसएचजी के लिए 9.71 लाख करोड़ रुपये का बैंक ऋण हासिल करना संभव बनाया है।

एसएचजी सदस्यों को नियमित प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम किया गया है। विभिन्न संसाधन संगठनों और शिक्षाविदों की मदद से ग्रामीण महिलाओं को उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

राज्यों के प्रदर्शन की सूची

एसवीईपी के तहत सहायता प्राप्त उद्यमों का राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के अनुसार ब्योरा:

क्रम संख्याराज्य/संघ राज्य क्षेत्रसहायता प्राप्त कुल उद्यम (अक्टूबर 2024 तक)
1आंध्र प्रदेश27,651
2अरुणाचल प्रदेश506
3असम6,839
4बिहार24,892
5छत्तीसगढ21,016
6गोवा1,398
7गुजरात5,940
8हरयाणा9,854
9हिमाचल प्रदेश527
10जम्मू और कश्मीर (यूटी)3,476
11झारखंड25,991
12कर्नाटक1,700
१३केरल34,569
14मध्य प्रदेश28,318
15महाराष्ट्र8,134
16मणिपुर1,897
17मेघालय1,191
18मिजोरम1,308
19नगालैंड4,118
20ओडिशा15,043
21पंजाब3,425
22राजस्थान9,839
23सिक्किम516
24तमिलनाडु4,834
25तेलंगाना17,824
26त्रिपुरा1,188
27उतार प्रदेश।28,904
28उत्तराखंड3,674
29पश्चिम बंगाल18,892
30पुदुचेरी0
31अंडमान और निकोबार द्वीप समूह0
 कुल3,13,464

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements