सतना में 27,700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति, केंद्रीय मंत्री बोले – आवश्यकता के अनुसार बढ़ेगी व्यवस्था
13 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: सतना में 27,700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति, केंद्रीय मंत्री बोले – आवश्यकता के अनुसार बढ़ेगी व्यवस्था – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले का दौरा किया। यहाँ उन्होंने एक्सीलेंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जिले में खाद और यूरिया की आपूर्ति को लेकर जानकारी दी।
मंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं और केंद्र सरकार की तरफ से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को खाद और यूरिया की किसी भी तरह की कमी न झेलनी पड़े। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने खाद की कमी को लेकर ज्ञापन दिया है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है और फर्टिलाइजर मंत्रालय राज्य की मांग के अनुसार लगातार आपूर्ति कर रहा है।
पिछले साल से ज़्यादा हुई इस बार यूरिया की आपूर्ति
मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि पिछले साल इस समय तक सतना जिले में यूरिया की 23,585 मीट्रिक टन खपत हुई थी, जबकि इस बार अब तक 27,700 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही इस मामले की जानकारी उन्हें मिली, उन्होंने तुरंत प्रशासन और राज्य सरकार से चर्चा की।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार बारिश अच्छी हुई है और धान की बोवनी वाले क्षेत्रों में यूरिया की जरूरत अधिक होती है, इसलिए मांग भी ज़्यादा है। सरकार इस बढ़ती मांग को देखते हुए हरसंभव प्रयास कर रही है कि समय पर खाद किसानों तक पहुंचे।
1500 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति आज ही की गई
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि आज ही सतना में 1500 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी निरंतर सप्लाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार की फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री और राज्य सरकार के साथ मिलकर व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।
मंत्री चौहान ने दोहराया कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं, और आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture