Advertisement8
Advertisement
कम्पनी समाचार (Industry News)

गांधीनगर आलू सम्मेलन में वेरडीज़ियन लाइफ साइंसेज़ ने दिखाए टिकाऊ खेती के समाधान

18 सितम्बर 2025, गांधीनगर: गांधीनगर आलू सम्मेलन में वेरडीज़ियन लाइफ साइंसेज़ ने दिखाए टिकाऊ खेती के समाधान – वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र में उत्पादन और टिकाऊपन के बीच संतुलन बनाने की चुनौती लगातार बढ़ रही है। ऐसे समय में गांधीनगर में आयोजित आलू सम्मेलन (Potato Conclave) ने किसानों को यह दिखाया कि विज्ञान-आधारित तकनीकें किस प्रकार दोनों लक्ष्यों को साथ लेकर चल सकती हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन वेरडीज़ियन लाइफ साइंसेज़ ने किया, जिसमें 100 से अधिक प्रगतिशील डीलरों, किसानों और व्यावसायिक साझेदारों ने भाग लिया।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आलू उत्पादक देश है और वैश्विक खाद्य मांग पूरी करने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन उर्वरकों जैसे डीएपी और यूरिया की कमी और बढ़ती लागत किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसी पृष्ठभूमि में वेरडीज़ियन ने अपने पोषक तत्व प्रबंधन उत्पाद – स्टेरिक पी, अवेल® और एन-चार्ज™ जी – प्रस्तुत किए। ये तकनीकें पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाने, खाद के उपयोग को अधिक प्रभावी बनाने और बेहतर लाभ सुनिश्चित करने में सहायक बताई गईं।

Advertisement
Advertisement

सम्मेलन में वेरडीज़ियन लाइफ साइंसेज़ (अमेरिका) के इंटरनेशनल एग्रोनॉमी निदेशक डॉ. माइक कैनेडी और एशिया रीजन के प्रबंध निदेशक श्री आर.के. गोयल ने अपने विचार साझा किए। डॉ. कैनेडी ने बताया कि उन्नत कृषि तकनीकें किस तरह पैदावार को बढ़ा सकती हैं जबकि पर्यावरणीय प्रभाव को कम कर सकती हैं। श्री गोयल ने भारतीय किसानों के लिए वेरडीज़ियन के समाधान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि ये तकनीकें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टिकाऊ खेती की दिशा में चल रहे प्रयासों से जुड़ी हुई हैं।

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण पहलू किसानों के अनुभव थे, जिन्होंने पहले ही इन तकनीकों को अपनाया है। उन्होंने स्वस्थ फसल, बेहतर पैदावार और उर्वरक उपयोग में दक्षता जैसी उपलब्धियों का उल्लेख किया।

Advertisement8
Advertisement

गांधीनगर का यह सम्मेलन इस बात को रेखांकित करता है कि आधुनिक पोषण तकनीकें पारंपरिक तरीकों की कमियों को दूर कर सकती हैं और किसानों को टिकाऊ व लाभकारी खेती की ओर ले जा सकती हैं। भारत जैसे देशों के लिए, जहाँ आलू न केवल घरेलू उपभोग बल्कि निर्यात अर्थव्यवस्था का भी हिस्सा है, ऐसे समाधान वैश्विक स्तर पर भी प्रभाव डाल सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement