कम्पनी समाचार (Industry News)

यूपीएल को शीर्ष पीसीटी पेटेंट आवेदक के रूप में मान्यता मिली

29 अक्टूबर 2024, मुंबई: यूपीएल को शीर्ष पीसीटी पेटेंट आवेदक के रूप में मान्यता मिली – कृषि समाधानों की वैश्विक प्रदाता, यूपीएल लिमिटेड को कृषि-रसायन अनुसंधान (एग्रोकेमिकल रिसर्च) के लिए भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) क्लस्टर में शीर्ष पेटेंट सहयोग संधि (पीसीटी) आवेदक के रूप में मान्यता दी गई है। यह मान्यता ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 से मिली है, जो सालाना स्तर पर दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को उनकी नवोन्मेष (इनोवेशन) क्षमता के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है। इसमें प्रमुख क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी हब की पहचान कर इनका मूल्यांकन किया जाता है।

यूपीएल के ग्लोबल आईपी हेड, डॉ. विशाल सोधा ने इस उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ” हमेंभारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिक क्लस्टरों में कृषि रसायन अनुसंधान के लिए शीर्ष पीसीटी आवेदक के रूपमें मान्यता मिलने पर गर्व है। यूपीएल में, हमारा मानना है कि कृषि की बड़ी से बड़ी चुनौतियों कासमाधान नवोन्मेष के ज़रिये किया जा सकता है, और यह मान्यता प्रभावी, वहनीय समाधान प्रदान करने के हमारे संकल्प को और दृढ़ करती है।” उन्होंने कहा, “हम समर्पित वैज्ञानिक समुदाय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने नवोन्मेष को आगे बढ़ाने और आधुनिक कृषि की चुनौतियों से निपटने वाले समाधान विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए। हम मज़बूत पेटेंट संरक्षण के ज़रिये इन नवोन्मेष की सुरक्षा में अमूल्य भूमिका निभाने के लिए अपनी बौद्धिक संपदा (आईपी) टीम के समर्थन के भी आभारी हैं।”

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 ने चार भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर- बेंगलुरु,दिल्ली, चेन्नई और मुंबई की पहचान की है, जो दुनिया के शीर्ष 100 क्लस्टर में शामिल हैं। यह 133 अर्थव्यवस्थाओं का मूल्यांकन करता है, जिसके तहत समृद्ध आविष्कार और वैज्ञानिक परितंत्र वाले क्षेत्रों को उजागर किया जाता है। यह सूचकांक अनुसंधान एवं विकास प्रयासों, प्रौद्योगिकी अपनाने की दरों, प्रौद्योगिकी उत्पादन, फाइल किए गए पेटेंट और देश के आर्थिक संदर्भ सहित कई मापदंडों पर आधारित है। यह मान्यता, यूपीएल की नवोन्मेष, किसानों को सशक्त बनाने और वहनीय कृषि को आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

बता दें कि वैश्विक नवोन्मेष के लिहाज़ से भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 2013 में भारत 66वें स्थान पर था जो 2024 में 39वें स्थान पर आ गया। जीआईआई ने यह भी रेखांकित किया कि भारत, मॉल्दोवा गणराज्य और वियतनाम, लगातार 14वें वर्ष यह गौरव प्राप्त करते हुए, नवोन्मेष के लिहाज़ से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले (ओवर परफॉर्मर) देशों में शामिल हैं। भारत की ओर से पीसीटी आवेदन में 44.6% की वृद्धि, वैश्विक स्तर पर नवोन्मेष में देश के बढ़ते नेतृत्व को रेखांकित करती है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement