कम्पनी समाचार (Industry News)

टिड्डी नियंत्रण में सल्फर मिल्स बनी सहभागी

इंदौर। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में गत दिनों टिड्डी दल के हमले में किसानों की फसल चौपट हो गई। करोड़ों की संख्या में आई टिड्डियाँ कुछ ही क्षण में फसलों को चट कर जाती हैं। किसानों की इस मुश्किल घड़ी में प्रसिद्ध कीटनाशक कम्पनी सल्फर मिल्स लि. ने टिड्डी नियंत्रण में अपनी ओर से 300 लीटर दवाई नि:शुल्क वितरित कर सहयोग किया। जिसके प्रति किसानों ने आभार व्यक्त किया। गत दिनों राजस्थान के बड़े हिस्से में फसलों पर टिड्डियों का हमला हुआ। इसके बाद राज्य के कृषि मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। संकट के इस समय में सल्फर मिल्स द्वारा टिड्डी नियंत्रण में मुफ्त दवाई दिए जाने की कृषि मंत्री ने प्रशंसा की। इस मौके पर कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर श्री स्वरूप सिंह और कार्यकारी श्री आनंद शर्मा मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में टिड्डियों के हमले से व्यापक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में टिड्डी नियंत्रण प्रबंधन में सल्फर मिल्स भी किसानों की मददगार बनी। करीब 400 ट्रैक्टर-टैंकर स्प्रे मशीन सहित किसानों द्वारा लगाए गए। सल्फर मिल्स ने अपने उत्पाद सल्वान प्लस की 300 लीटर दवाई का नि:शुल्क वितरण रामगढ़ क्षेत्र में किया गया। यहां 40 किमी के दायरे में टिड्डियों ने हमला किया था। किसानों को बताया गया कि 500 लीटर के टैंकर में दो लीटर दवाई पर्याप्त है। रात को टिड्डी नियंत्रण का प्रयास किया गया। जिससे करीब 50 फीसदी टिड्डियाँ मारी गई और समस्या पर आधी जीत हासिल कर ली। इसी बीच ताजा खबर है कि हाल ही में भारी संख्या में टिड्डियों का दल जैसलमेर के सादा नहर क्षेत्र में पहुँच गया है जिससे वहां अरंडी, जीरा , इसबगोल सहित अन्य सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। यह टिड्डी दल दस से चालीस किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे टिड्डियों का अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। प्रभावित किसान सैकड़ों ट्रैक्टर/टैंकरों में कीटनाशक भरकर छिड़काव कर रहे हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *