कम्पनी समाचार (Industry News)

बीजोपचार के लिए उपयुक्त साइटोजाइम का सीड -100

बीजोपचार के लिए उपयुक्त साइटोजाइम का सीड -100

बीजोपचार के लिए उपयुक्त साइटोजाइम का सीड -100 – इंदौर। विदेशी कम्पनी साइटोजाइम के उत्पाद किसानों के भरोसे पर हमेशा खरे उतरे हैं . यही कारण है कि पहली बार जो किसान इनका प्रयोग करते हैं ,वे अच्छे उत्पादन को देखते हुए दुबारा इसी कम्पनी का उत्पाद इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक अनुभव उज्जैन जिले के ग्राम आकासोदा के किसान श्री विजय सिंह पिता श्री रामेश्वर सिंह आंजना ने साझा किया.

श्री विजय सिंह ने बताया कि गत रबी सीजन में उन्होंने पहली बार साइटोजाइम के उत्पाद सीड -100 सी,एल. का प्रयोग गेहूं के बीजोपचार के लिए किया था. इसके कारण न केवल गेहूं के कल्ले अच्छे निकले , बल्कि जड़ों का विकास भी बहुत बढिय़ा हुआ. इसका नतीज़ा यह रहा कि मुझे 4 क्विंटल /हे.का अधिक उत्पादन मिला. इसी कारण अब मैं साइटोजाइम के उत्पाद सीड -100 सी,एल. का प्रयोग सोयाबीन की फसल के लिए भी करूंगा.मैं इसके परिणामों से बहुत संतुष्ट हूँ .

Advertisement
Advertisement

यही नहीं मेरे गांव के अलावा पास के गांव पालोदा के करीब 20 किसानों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे भी साइटोजाइम के उत्पाद सीड -100 सी,एल. का प्रयोग सोयाबीन के बीजोपचार में करेंगे, तो निश्चित ही उत्पादन अच्छा मिलेगा. सम्पर्क नंबर 9131860234.

Advertisements
Advertisement5
Advertisement