एन.एफ.एल.ने मनाया गोल्डन जुबली ईयर
15 जून 2024, भोपाल: एन.एफ.एल.ने मनाया गोल्डन जुबली ईयर – नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल सहित देश के अन्य स्थानों पर गोल्डन जुबली ईयर के तहत विभिन्न आयोजन किए । किसानों को सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एन.एफ.एल. गतिशील है। म.प्र.में संस्था यूरिया,डीएपी, बेंटोनाइट सल्फर ,जैविक उर्वरक, गुणवत्ता युक्त बीज, कंपोस्ट ,पोटाश ,कीटनाशक आदि का विक्रय करती है l ये उत्पाद 690 निजी विक्रेता एवं सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराती है। देश में गोल्डन जुबली के तहत नोएडा ,दिल्ली ,लखनऊ के अलावा चार संयंत्रों पर कार्यक्रम आयोजित हुए । भोपाल में आंचलिक प्रबंधक श्री तेजिंदर सिंह की उपस्थिति में वृहद कार्यक्रम हुआ । इस अवसर पर पूर्व आंचलिक प्रबंधक श्री ए, के, नियाजी , श्री विनोद कुमार मुख्य प्रबंधक, श्री पंकज विजयवर्गीय राज्य प्रबंधक ,श्री ओमपाल गुप्ता छत्तीसगढ़ , श्री आर,एन गौतम महाराष्ट्र के राज्य प्रबंधक, श्री एस के साद पूर्व मुख्य प्रबंधक ,श्रीमती शूचिता शर्मा प्रबंधक, श्री मनमोहन राठी सहित 300 के लगभग एन.एफ.एल. परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।