भारत में CNH ट्रैक्टर की सबसे बड़ी डिलीवरी: मंझरा ग्रुप को सौंपे गए 117 हार्वेस्टर और 234 ट्रैक्टर
12 सितम्बर 2025, मुंबई: भारत में CNH ट्रैक्टर की सबसे बड़ी डिलीवरी: मंझरा ग्रुप को सौंपे गए 117 हार्वेस्टर और 234 ट्रैक्टर – CNH ने भारत में अपनी सबसे बड़ी एकमुश्त डिलीवरी पूरी की है। कंपनी ने महाराष्ट्र के लातूर स्थित देशमुख (मंझरा) ग्रुप को 117 केस आईएच गन्ना हार्वेस्टर और 234 न्यू हॉolland ट्रैक्टर सौंपे। यह डिलीवरी CNH के सीईओ श्री गैरेट मार्क्स की भारत यात्रा के दौरान की गई।
CNH ने भारत में गन्ना हार्वेस्टर की शुरुआत की थी और लगातार ऐसा उपकरण उपलब्ध करा रही है, जो समय पर कटाई सुनिश्चित करने और श्रमिकों की कमी की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
CNH इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक श्री नरेंद्र मित्तल ने कहा, “हम इस क्षेत्र में अग्रणी हैं और मंझरा ग्रुप के साथ मिलकर भारत की मशीनीकरण यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसा इस बात को दर्शाता है कि हम उनकी ज़रूरतों के अनुरूप भरोसेमंद समाधान देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। गन्ना महाराष्ट्र और पूरे भारत में लाखों ग्रामीण परिवारों का सहारा है। मशीनीकृत कटाई अपनाकर हम उत्पादकता बढ़ा सकते हैं, समय पर कटाई सुनिश्चित कर सकते हैं और किसानों की आय में योगदान कर सकते हैं।”
इस मौके पर मंझरा ग्रुप के निदेशक श्री धीरज विलासराव देशमुख ने कहा, “हम पिछले एक दशक से CNH के उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी मशीनों की गुणवत्ता, सुरक्षा और भरोसेमंद प्रदर्शन ने हमें विश्वास दिलाया है। जब भी हम अपने बेड़े का विस्तार या अपग्रेड करते हैं, CNH हमारी पहली पसंद रहती है। इस नई डिलीवरी के साथ, हमें अपने संचालन को और मज़बूत करने और महाराष्ट्र के किसानों व गन्ना क्षेत्र के लिए अधिक मूल्य बनाने का विश्वास है।”
देशमुख (मंझरा) ग्रुप भारत में 10 शुगर मिलों का संचालन करता है और पहले से ही 45 से अधिक हार्वेस्टर और 90 ट्रैक्टर चला रहा है, जिससे वह CNH का देश में सबसे बड़ा गन्ना उपकरण ग्राहक बन गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture