कम्पनी समाचार (Industry News)

जॉन डियर के अधिकारियों की मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट

7 दिसम्बर 2021, भोपाल । जॉन डियर के अधिकारियों की मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट – ट्रैक्टर निर्माता कंपनी जॉन डियर इंडिया प्रा.लि. के अधिकारी श्री शैलेन्द्र जगताप, श्री मुकुल वार्ष्णेय, श्री किरण पाटिल, श्री अनिश खुराना, श्री अमित घिलदियाल और श्री मोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की । कंपनी के अधिकारीयों  ने देवास जिले में आवंटित भूमि  पर ट्रैक्टर निर्माण इकाई स्थापित करने की जानकारी दी। साथ ही कंपनी के वर्तमान निवेश की स्थिति एवं भविष्य के विस्तार, उत्पादन प्रणाली संबंधी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ट्रैक्टर विनिर्माण में उपयोग होने वाले स्ट्रक्चरल कास्टिंग, प्लास्टिक एवं मोल्डिंग इकाइयों को देवास में स्थापित करने के प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगपतियों को निवेश के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराने और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement