कम्पनी समाचार (Industry News)

कोविड-19 सुरक्षा मानकों के साथ उर्वरक परिवहन (हिंडाल्को डीएपी)

कोविड-19 सुरक्षा मानकों के साथ उर्वरक परिवहन

हिंडाल्को डीएपी की रेक हुई अनलोड
रायपुर । कोरोनावायरस के लाक डाउन के बीच खेती – किसानी के लिए आवश्यक प्रमुख आदान उर्वरक का परिवहन कार्य जारी है। हालांकि प्रतिबंधों के चलते परिवहन में कठिनाइयों के कारण गति धीमी है। फिर भी उर्वरक निर्माता , प्रदायक और इस कार्य से जुड़े लोग व्यवस्था में लगे हैं। हिंडालको ने इस दिशा में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । गत सप्ताह रायपुर में हिंडालको की डीएपी रेक को कंपनी के अधिकारियों ने लॉजिस्टिक सहयोगी के साथ मिलकर अनलोड किया। लाक डाउन के कारण मात्र 25 हम्मालों तथा 10 ट्रकों के सीमित संसाधन के कारण पूरी रेक 8 अप्रैल तक अनलोड हो पाई । हिंडालको लिमिटेड के सुरक्षा निर्देशों के अनुरूप एवं कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए शारदा लॉजिस्टिक के संचालक श्री विनोद सुहाने ने रेक हेंडलिंग की व्यवस्था की। हम्मालों एवं ट्रक ड्राइवरों के लिए मास्क, ग्लवज, हाथों के लिए साबुन, सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए । कार्य के दौरान सभी इनका उपयोग करें यह भी ध्यान रखा गया। लॉक डाउन में बाजार बंद होने के कारण सभी के खाने की व्यवस्था भी रेक पॉइंट पर की गई। इस सब के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया ।

Advertisements