गाय के समय पर इलाज से परिवार को मिला सहारा
रिलायंस फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की उन्नति एवं जागरुकता के लिए लगातार उनके संपर्क में रहता है और विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता है। इसी क्रम में फाउंडेशन ने ग्राम झारिया में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । इसी ग्राम की निवासी श्रीमती ओमती बाई रिलायंस फाउंडेशन के सदस्यों से मिली और बताया कि उनकी गाय उठ नहीं पा रही है क्योंकि कुछ दिन से उसके पैर में समस्या दिख रही थी । चूंकि गाँव में पशु चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते । इसलिए घरेलू इलाज से काम चला रही थी जब पशु शिविर के बारे मे पता चला तो वह तुरंत सदस्यों से मिली और चल के देखने को बोला ।
ग्राम मे जब सार्वजनिक शिविर होते हैं तो घर-घर जाकर इलाज करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है पर रिलायंस के सदस्यों कार्यक्रम के अंत मे ओमती बाई के घर पर डॉक्टर के साथ गए और गाय का पूरा इलाज कर दवाई भी उपलब्ध कारवाई। अब जाकर उसकी गाय पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी हाल ही में एक बछड़ा जना है । जब दुबारा ओमती बाई ने रिलायंस के सदस्यों को अपने घर पर देखा तो खुशी खुशी अपनी गाय का हाल बताया। ओमती बाई के पति किसानी करते है और वे खुद भी खेती किसानी में पति को मदद करती है। इस प्रकार सही समय पर मिले इलाज से ओमती बाई की गाय का स्वास्थ्य भी सुधरा और अब इस गाय से रोजाना परिवार के लिए 1.50 लीटर दूध मिलता है जिसके कारण महीने मे परिवार 1800 रूपये का अतिरिक्त पोषण प्राप्त कर रहा है ।
प्राकृतिक जायद मूंग फसल में मिट्टी बनी सहारा