धानुका एग्रीटेक ने मिर्च किसानों के लिए नया उत्पाद ‘लानेवो’ लॉन्च किया
17 जुलाई 2024, भोपाल: धानुका एग्रीटेक ने मिर्च किसानों के लिए नया उत्पाद ‘लानेवो’ लॉन्च किया – कृषि-इनपुट कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने खरगोन जिले के ग्राम घुघरिया खेड़ी में मिर्ची फसल पर केंद्रित एक प्रभावशाली बैठक का सफल आयोजन किया। इस बैठक में 250 से अधिक प्रगतिशील किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) खरगोन के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. त्यागी ने मिर्ची की फसल के लिए एकीकृत कीट प्रबंधन प्रथाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘लानेवो’ का लॉन्च था, जो धानुका का क्रांतिकारी कीटनाशक है, जिसे मिर्ची फसल में चूसने और चबाने वाले कीटों को नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया है। धानुका एग्रीटेक के एस-1 सेल्स निखिल मालवीय ने स्वागत भाषण दिया, जिससे कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
विषय विशेषज्ञ (एसएमई) श्री महेश शर्मा ने ‘लानेवो’ का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया और इसके लाभों और प्रभावशीलता के बारे में बताया। डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) मार्केटिंग श्री सुबोध गुप्ता ने फंगल और बैक्टीरियल रोगों को नियंत्रित करने के लिए समाधान ‘कोनिका’ और चूसने वाले कीटों को एक ही बार में प्रबंधित करने के लिए ‘डिसाइड’ उत्पाद को पेश किया।
डॉ. एस.के. त्यागी ने एकीकृत कीट प्रबंधन पर जोर दिया, जिसमें विभिन्न कीट नियंत्रण विधियों को मिलाकर स्थायी और प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने किसानों को अपने कीट प्रबंधन रणनीतियों में ‘लानेवो’ और ‘डिसाइड’ को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि फसल के स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार हो सके।
इस सफल कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों ने विशेषज्ञ ज्ञान और नवीन समाधानों से लाभ प्राप्त किया। धानुका एग्रीटेक लिमिटेड किसानों के हित में अत्याधुनिक उत्पादों और सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री गौतम यादव (एफएल), श्री सुनील यादव (डीडी), श्री अरुण यादव (डीडी), श्री अजय वर्मा (डीडी), और श्री राधेश्याम पाटीदार (एसटी) के नेतृत्व में एस-1 सेल्स के श्री निखिल मालवीय और श्री महेश शर्मा एसएमई ने इस लॉन्च को सफल बनाया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: