कम्पनी समाचार (Industry News)

इफको बाजार का शुभारंभ

इंदौर। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-आपरेटिव लिमिटेड (इफको) के तत्वाधान में ग्राम-पाडल्या जिला इंदौर में वृहद खरीफ फसल संगोष्ठी का आयोजन एवं इफको बाजार का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के लगभग 25 गांवों के 1500 कृषकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव, भा.ज.पा. एवं विधायक महू क्षेत्र अध्यक्ष श्री मनोज पटेल, विधायक, देपालपुर, विशेष अतिथि श्री डी.के. श्रीवास्तव मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इफको बाजार, नई दिल्ली, विशेष अतिथि श्री उमा नारायण पटेल, अध्यक्ष, इंदौर प्रीमियर को-आपरेटिव बैंक, इंदौर एवं आयुक्त सहकारी संस्थायें, श्री जगदीश कनोज, इंदौर संभाग मंडल प्रबंधक श्री महेश त्रिवेदी विपणन संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, इंदौर के उपाध्यक्ष श्री अशोक सोनानी, संचालकगण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. खरे, दुग्ध संघ के उपाध्यक्ष श्री उमराव सिंह एवं आसपास की समितियों के अध्यक्ष संचालक मंडल, पंच सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
श्री कैलाश विजयवर्गीय  ने इफको की प्रशंसा करते हुए बताया कि इफको एक ऐसी संस्था है जो शासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलते हुए कृषकों की आय बढ़ाने एवं उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आपने सलाह दी कि क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने हेतु भी प्रयास किया जाना चाहिए। आपने समझाइश दी कि विश्वास अर्जित करना आसान है उसे बनाये रखना कठिन है। अत: सतत सही दिशा में प्रयास करते रहना चाहिये।
श्री डी.के. श्रीवास्तव मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इफको बाजार, नई दिल्ली ने सभी अतिथियों व कृषकों को इफको बाजार के उद्देश्य इसकी कार्यप्रणाली एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। आपने प्रकाश डाला कि इस बाजार के माध्यम से कृषि उत्पादन की नवीन तकनीकियों से किसान भाईयों को अवगत कराया जायेगा और समस्त कृषि आदान की समय पर उपलब्धता को भी ध्यान में रखा जायेगा। आपने इफको बाजार में सागरिका उत्पाद के बारे में भी जानकारी दी।
इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री एम.एल. जोशी ने इस अवसर पर इफको की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर इफको के उप महाप्रबंधक (विपणन) श्री सुनील सक्सेना  ने अतिथियों व कृषकों का स्वागत करते हुए कहा कि इफको सतत कृषकों की आय बढ़ाने एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में कई प्रकार के किसान हितार्थ कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
कार्यक्रम में डॉ. डी.के. सोलंकी वरिष्ठ प्रबंधक (कृषि सेवाएं) भोपाल, डा. ओमशरन तिवारी क्षेत्र प्रबंधक, इफको खंडवा श्री विजय कुमार  द्विवेदी इफको एमसी ने भी किसानों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते श्री पंकज अभ्यंकर वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक, इफको इंदौर ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *