कम्पनी समाचार (Industry News)

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने खोला 1000वां ग्रोमोर रिटेल स्टोर

04 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: कोरोमंडल इंटरनेशनल ने खोला 1000वां ग्रोमोर रिटेल स्टोर – कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के काष्टी गाँव में अपना 1000वां ग्रोमोर रिटेल स्टोर ‘अपला ग्रोमोर’ शुरू किया।

इस अवसर पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री अरुण अलगप्पन और प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. शंकरासुब्रमणियन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

कोरोमंडल ने वर्ष 2007 में “माय ग्रोमोर” ब्रांड के तहत ग्रामीण रिटेल कारोबार की शुरुआत की थी। वर्तमान में कंपनी के पास पाँच राज्यों में 1000 कंपनी-स्वामित्व वाले स्टोर हैं। इनमें आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 766 ‘मना ग्रोमोर’, कर्नाटक में 195 ‘नम्मा ग्रोमोर’, तमिलनाडु में 23 ‘नमदु ग्रोमोर’ और महाराष्ट्र में 16 ‘अपला ग्रोमोर’ शामिल हैं। ये केंद्र मिलकर 30 लाख से अधिक किसानों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। कंपनी ने अगले दो वर्षों में अपने नेटवर्क को दोगुना करने की योजना बनाई है।

ग्रोमोर स्टोर पर उर्वरक, फसल सुरक्षा उत्पाद, बायोलॉजिकल्स, पशु चारा और कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही मिट्टी और कार्बन परीक्षण, एग्रोनॉमी सहयोग, ड्रोन स्प्रेइंग और बीमा जैसी सेवाएँ भी दी जाती हैं। प्रत्येक केंद्र औसतन 1000–1500 किसानों को 10–15 गाँवों में सेवा देता है।

Advertisement8
Advertisement

ग्रोमोर नेटवर्क को ‘माय ग्रोमोर’ ऐप से भी जोड़ा गया है। यह ऐप फसल-विशेष परामर्श, उत्पाद मूल्य जानकारी और कीट एवं रोग पहचान जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। एक मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं वाला यह ऐप स्टोर बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत योगदान देता है।

Advertisement8
Advertisement

नया ‘अपला ग्रोमोर’ स्टोर काष्टी-श्रीगोंडा क्षेत्र में डिजिटल खेती समाधानों का प्रदर्शन केंद्र भी बनेगा। यहाँ किसानों को ऐप आधारित परामर्श और रिमोट सलाहकारी सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। कोरोमंडल ने पुणे ज़िले में 20 और स्टोर खोलने की घोषणा की है, जिनमें से पाँच काष्टी के आसपास होंगे।

इस अवसर पर श्री अरुण अलगप्पन ने कहा, “हमारे 1000वें ‘माय ग्रोमोर’ स्टोर का उद्घाटन किसानों के साथ हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। वर्ष 2007 में शुरू हुआ यह प्रयास आज देश का बड़ा एग्री-रिटेल नेटवर्क बन चुका है। आने वाले वर्षों में हम अपने नेटवर्क को और विस्तार देंगे और किसानों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करेंगे।”

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement