कम्पनी समाचार (Industry News)

बुल एग्रो की ईनामी योजना सम्पन्न

इंदौर। भारत की नं.१ रोटरी टिलर व पावर टिलर ब्लेड निर्माता कम्पनी बुल एग्रो इंप्लीमेंट द्वारा इंदौर स्थित कृषि दर्शन टे्रडर्स को पुरस्कृत किया गया। कम्पनी द्वारा विगत तिमाही में ईनामी योजनान्तर्गत दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति पर ५ ग्राम सोने का सिक्का कृषि दर्शन ट्रेडर्स के संचालकद्वय श्री अतुल गामी एवं श्री विजय पाटीदार को कम्पनी के एरिया मैनेजर (म.प्र. व छग) श्री बिजेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। बुल एग्रो इम्पलीमेंट ब्लेड निर्माण के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त निर्माता कंपनी है। कम्पनी रोटरी टिलर के लिए एल (रु) टाईप व सी (ष्ट) टाईप दोनों तरह के ब्लेड बनाती है। पावर टिलर के पैडी ट्विस्टर, सूखी व गीली दोनों तरह की कृषि भूमि के लिये अलग-अलग डिजाईन के ब्लेड का निर्माण करती है। बुल एग्रो इम्पलीमेंट रोटरी टिलर का भी निर्माण व विपणन करती है। ये रोटरी टिलर सूखी व गीली दोनों कृषि भूमि के लिये उपयुक्त है। इसमें लगे विशेष ओ (ह्र) रिंग पानी व कीचड़ को मशीन में नहीं घुसने देते। इसके उपयोग से न सिर्फ जमीन को उपजाऊ बनाया जा सकता है बल्कि गन्ने, गेहूं, केला, मूंगफली आदि फसलों के कटाई के बाद खेत में बचे हुए टुकड़ों को जड़ से निकाल कर भूमि में मिलाया जा सकता है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement