आत्मनिर्भर किसानों के लिए सदैव अग्रणी-इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च (प्रा) लिमिटेड
11 अगस्त 2025, इंदौर: आत्मनिर्भर किसानों के लिए सदैव अग्रणी-इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च (प्रा) लिमिटेड – जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं होता देश हर क्षेत्र में पिछड़ा ही रहेगा इसका अभ्यास करने में हमने सन 1986 से 1991 गुजरात महाराष्ट्र और संपूर्ण दक्षिण भारत की जैविक खेती और जैव उत्पादक कंपनियों का अभ्यास कर शहर में इंदौर बायोटेक इनपुट्स एंड रिसर्च (प्रा) लिमिटेड कंपनी की सन 1992 में स्थापना की।सर्वप्रथम केंचुएं हम प्रदेश में लाए बाद में नत्राणु स्फुराणु जैव उर्वरक और बायोहिट जैव पौधरक्षक लाकर तीनों का उत्पादन राउ में और बाद मे रंगवासा के डेहरी गॉंव में प्रारंभ किया।सक्षम वैज्ञानिकों को साथ रखा और बाद में महाराष्ट्र गुजरात मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा उत्तरप्रदेश बिहार और झारखंड में मेहनती और लगनशील विक्रय प्रतिनिधि और प्रबंधकों को साथ रखा।
केवल जैव उत्पाद रखने से मतलब नहीं उनकी वैज्ञानिक जानकरियाँ किसान समझ सकें ऐसी उन उन राज्यों की भाषाओं में साहित्य पुस्तकें और चलित प्रदर्शनी सामग्री तैयार भी की।
आज हमारे पास 28 प्रबल जैव उर्वरक और करीब 10-15 पौधरक्षक उत्पाद तो हैं ही मगर किसानों की माँग के अनुसार और शासन द्वारा अनुशंसित समुद्री घास (सी वीड) आधारित कुछ जैव उत्तेजक मिट्टी की और फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक अनुसंधान कर नए भारत शासन से मान्यता प्राप्त कुछ उत्पादों का निर्माण भी किया है जैसे-ह्युमिहिट,त्रिभुवन अथरविन बवंडर और टेराब्लास्ट।
ये बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आप सबके सहयोग और आशीर्वाद से हमने विदेशों में भी हमारे उत्पादों की बिक्री प्रारंभ की है।
खेती किसानी में शीघ्र भारत फिर से निश्चित ही गौरवान्वित होगा
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: