फसल की खेती (Crop Cultivation)कम्पनी समाचार (Industry News)

एसीसी सीमेंट ने सीएसआर में जैविक खेती को दिया बढ़ावा

देवसरी सहित 3 ग्रामों में केंचुआ खाद निर्माण इकाई का शुभारंभ

23 मार्च 2021, कटनी । एसीसी सीमेंट ने सीएसआर में जैविक खेती को दिया बढ़ावा – एसीसी लि. ट्रस्ट कैमोर सीमेंट वक्र्स के अंतर्गत लीसा परियोजना के तहत डायरेक्टर प्लांट के श्री आर. रेड्डी एवं सी.एस.आर. हेड श्रीमती ऐनट विश्वास के मार्गदर्शन में कम लागत तकनीकी तथा स्वरोजगार एवं स्वावलंबन हेतु आश्रित ग्राम सलैया पहरहाई में कृषक बाबूलाल पटेल, देवसरी में कमला मिश्रा एवं विजय राठौर, खरखरी में अनिल पटेल तथा रजवारा नम्बर 2 में कृषक गोविन्द प्रसाद तिवारी के यहां केंचुआ बेड में केंचुआ डालकर केंचुआ खाद निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक कृषक को ट्रस्ट द्वारा पांच-पांच किलो अनुदान में दिया गया। केंचुआ बेड म.प्र. शासन उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को अनुदान में उपलब्ध कराया गया।

जैविक कृषि पाठशाला नैगवां के संचालक श्री रामसुख दुबे ने कृषकों को केंचुआ खाद निर्माण तथा फूलवर्धक हेतु वर्मी वाश निर्माण एवं फसलों में उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण तथा केंचुआ बेड में केंचुआ डलवाया।

 

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement