उद्यानिकी (Horticulture)

छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने खीरा बिक्री कर कमाए 1 लाख 42 हजार रुपये

22 सितम्बर 2022, सूरजपुर छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने खीरा बिक्री कर कमाए 1 लाख 42 हजार रुपये  – छत्तीसगढ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा बाड़ी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में गौठान विकसित किया जा रहा है। गौठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत खडगवाकला गौठान में करमडंड महिला स्व सहायता समूह द्वारा 1,42,000 का खीरा  बेचा गया है गौठान में खीरा तोड़ाई का कार्य चल रहा है इससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं, वहीं सामाजिक रूप से भी सुदृढ़ हुए हैं।

 ग्राम पंचायत खंडवा कला गौठान के करमडंड स्व-सहायता समूह की महिलाओं  ने बताया कि गौठान में शासन के बाड़ी विकास के अंतर्गत विभिन्न बहुउद्देशीय कार्य किया जा रहा है जिसमें उनका आजीविका चल रहा है उन्होंने बताया कि गौठान के बाड़ी में 1,42000 रु. का खीरा विक्रय कर चुके हैं लगभग 1 एकड़ का खीरा का खेती किया गया है। बाड़ी में मूली, लौकी, टमाटर, डोडका, भिंडी भी लगाया गया है। 

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना में हितग्राहियों को 7 करोड़ का भुगतान

Advertisements
Advertisement5
Advertisement