उद्यानिकी (Horticulture)

सोयाबीन में लगने वाले खरपतवारनाशक, उनकी विशेषताएं

सोयाबीन में लगने वाले खरपतवारनाशक, उनकी विशेषताएं
क्र.  खरपतवारनाशक  का तकनीकी नाम ब्राण्ड  कंपनी  उपयोग का समय नियंत्रित होने वाले खरपतवार प्रयोग दर प्रति एकड़    स्प्रे के लिए नोजल
1. इमिजाथाइपर  10 प्रति. एसएल परस्यूट लिमिटेड बीएएसएफ इंडिया खरपतवारों की 2 से 3 पत्ती अवस्था पर चौड़ी पत्ती वाले बड़ी दूधी, छोटी दूधी  बोखना, दिवालिया, कुंजरू, चेंच, चिरपोट चौलाई, आधा शीशी, संकरी पत्ती वाले मकरा, सांवा, कासी, मगरा, दूब एवं संकरी पत्ती वाले सभी 300 मिलीलीटर फ्लेट फैन या फ्लड जेट
    विडब्लॉक मक्तेशिम अगान इंडिया प्रा.लि.     –”–  –”– 300 मिली
    पैटरियॉट विलोवुड क्राप साइंस प्रा.लि.  –”–  –”– 300 मिली.  
2. क्विजालोफाप पी. इथाइल 5%  ईसी टरगा सुपर धानुका एग्रीटेक लिमिटेड खरपतवारों की 2 पत्ती से फूल आने की अवस्था तक सांवा, गूज घास, दूब, कांस, जंगली ज्वार, सुत्तु, संकरी, पत्ती वाले सभी खरपतवार 300 मिलीलीटर मात्रा 150 लीटर पानी के साथ  फ्लेट फैन या फ्लड जेट
3.  क्लोरिम्यूरॉन इथाइल 25%  डब्ल्यू. पी. क्लोबेन ई.आई.ड्यूपांट इंडिया प्रा. लि. खरपतवारों की 2-3 पत्ती अवस्था पर हजारदाना, चोलाई, मोथा, दूधी, स्वांकी,लम्ब, मकड़ा सायनाटिस, कोमेलिना 15 ग्राम फ्लेट फैन या फ्लड जेट
4.  फ्लूजिफॉप ब्यूटाइल 11.11% + फोमेक्साफेन 11.11% फ्यूसिफ्लेक्स सिंजेंटा इंडिया लि. खरपतवारों की 3 से 4 पत्ती अवस्था पर चौड़ी एवं संकरी घास कुल के सभी खरपतवार 400 मिलीलीटर 120 लीटर पानी के साथ फ्लेट फैन या फ्लड जेट
5.  इमिजाथाइपर  35%+ इमिजामोक्स 35% ओडिसी बीएएसएफ इंडिया लि. अवस्था पर खरपतवारों की 2 से 3 पत्ती कांस और दूब को छोड़कर सोयाबीन के सभी खरपतवार नियंत्रित होते हैं 40 ग्राम समृद्धि हर्बीसाइड नोजल
6.  पी. टेफुराइल 4.41 प्रतिशत ई.सी. क्विजॉलोफॉप टेफू रेन्गो 400/ इं. लि. अवस्था पर एरिस्टा लाइफ साइंस 2 से 3 पत्ती खरपतवारों की नियंत्रण संकरी पत्ती के सभी खरपतवारों पर 400 मिली लीटर फ्लेट फेन या फ्लड जेट
7.  पेन्डीमिथालीन 30% +इमिजाथाइपर 2% वेलर-32  बीएएसएफ इंडिया लि. बोनी के पूर्व संकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार 1 लीटर फ्लेट फेन या फ्लड जेट
8.  फिनोक्साप्राप पी. इथाइल व्हिप सुपर बायर क्राप साइंस खरपतवारों की 2 से 5 पत्ती अवस्था पर घास जाति के संकरी पत्ती के सभी खरपतवार 300 मिलीलीटर फ्लेट फेन या फ्लड जेट
9.  प्रोपाक्विजाफॉप 10 प्रतिशत ईसी एजिल मक्तेशिम अगान इंडिया प्रा.लि. घास कुल की खरपतवारों की 2 से 6 पत्ती अवस्था पर घास कुल के सभी खरपतवार 250 से 300 मि.ली. 200 ली. पानी के साथ फ्लेट फेन या फ्लड जेट
10.  सोडियम एसीफ्लोरफेन + क्लोडीनोफोप आइरिस यूपीएल लि. 2 से 4 पत्ती की अवस्था में चौड़ी एवं संकरी पत्ती वाले तथा घास जाति के खरपतवार 400 मि.ली.  150 लीटर पानी फ्लेट फेन या फ्लड जेट
11. इमिजाथाइपर 70% डब्ल्यूएस स्टैंड आउट बीएएसएफ इं.लि. 2-3 पत्ती की अवस्था चौड़ी एवं संकरी पत्ती वाले 50 ग्राम प्रति एकड़ फ्लेट फेन या फ्लड जेट
12. डाईक्लोसुलम 84% डब्ल्यूडीजी स्ट्रांग आर्म डॉव एग्रो साइंसेस बुवाई के बाद 0-3 दिनों के बीच चौड़ी पत्ती -फुलकिया, दूधी, कुंजरू,संकरी पत्ती, दिवालिया के अलावा सांवा घास गांठ वाला मोथा 12.4 ग्राम फ्लड जेट (कट) नोजल युक्त नैपसेक स्प्रेयर
13. एरिलो फिनोक्सीप्रापीनेट +इमिडाजोलीन शकेद अदामा इंडिया प्रा.लि. 2 से 4 पत्ती की अवस्था या 15-22 दिन की अवस्था पर नियंत्रण चौड़ी एवं सकरी पत्ती  खरपतवारों पर नियंत्रण 800 मि.ली./एकड़ 120 ली. पानी में
       नोट:  यह संकलन केवल टेक्निकल ग्रेड रसायन निर्माताओं का है। अन्य खरपतवारनाशकों का विवरण अन्य पृष्ठों पर भी है।
Advertisements