उद्यानिकी अधिकारी संतरा कृषकों के बगीचे में
11 मई 2022, आगर मालवा । उद्यानिकी अधिकारी संतरा कृषकों के बगीचे में – एक जिला एक उत्पाद के तहत संतरा फसल कृषकों के प्रक्षेत्र पर उप संचालक उद्यान, श्री सुरेश कुमार राठौर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मुकेश कुमार सैनी विकासखंड सुसनेर एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी आगर विकासखंड अशोक झंकारे ने गत दिवस भ्रमण किया । जिले के अधिकांश कृषकों द्वारा मृग बहार की फसल ही ली जाती है। पिछले 02 वर्षो से असामयिक वर्षा एवं मौसम की प्रतिकूलता के कारण कृषकों को मृग बहार फल का उत्पादन अच्छे से प्राप्त नही हो पा रहा है। जिससे कृषको को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कृषकों के आर्थिक नुकसान को कम करने हेतु जिले के संतरा उत्पादक कृषकों के प्रक्षेत्र पर भ्रमण कर अम्बिया बहार के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए अम्बिया बहार लेने के लिए पूर्व तैयारी खाद, उर्वरक प्रबंधन एवं कीट व्याधि नियंत्रण की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गई। साथ ही कृषकों को संतरा बगीचों में अम्बिया बहार से संबंधी आ रही समस्त समस्याओं का निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा संतरा फल उच्च गुणवत्तायुक्त का उत्पादन हेतु नवीन तकनीकी तथा सिंचाई पद्धती के बारे में कृषकों को जानकारी दी गई।
साथ ही कृषकों को नये फलोद्यान लगाने हेतु विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम मोडी के कृषक गोपाल पिता महेश पाटीदार ने वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के तकनीकी मार्गदर्शन में आधे हैक्टेयर की संतरा की खेती कर हाई क्वालिटी 200 क्विंटल संतरा उत्पादन कर लगभग छः लाख रुपए की आय प्राप्त की।