उद्यानिकी (Horticulture)

खेत से पक्षी भगाने की अनोखी जुगाड़

हरदा। फसल का पक्षियों से बचाव के लिए हरदा के कृषक श्री बलराम जाट और श्री राजेश गेंधर ने अनूठा जुगाड़ किया है। पुराने पंखे की ब्लेड, थाली, बेरिंग, एक्सल, स्टेंड का उपयोग कर बनाए इस यंत्र से वे अपनी मक्का एवं चना फसल में पक्षी द्वारा होने वाले नुकसान से बचाने का सफल प्रयोग कर रहे हैं। इन कृषकों द्वारा बताया गया कि यंत्र के पूर्व में पक्षी भगाने का काम मजदूर से कराया जाता था। जिसमें 5 एकड़ खेत के लिए एक मजदूर को लगभग एक माह के लिए रखना पड़ता था। जब तक फसल पककर काट ली नहीं जाए,पक्षी भगाने का कार्य चिल्लाकर,गोफन द्वारा या पटाखे फोड़कर मजदूर से कराया जाता था। जिसका खर्च हर माह चार हजार रूपये आ जाता था। इसके बाद भी पक्षी फसल को नुकसान भी पहुंचा देते थे। जिससे 5 एकड़ में 1-2 क्विंटल उपज कम हो ही जाती थी। यंत्र द्वारा यह सभी लाभ मुझे बिना किसी हानि के प्राप्त हो रहे हैं। टिमरनी के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा डॉ श्रीचंद्र जाट कहते हैं कि यह यंत्र प्रदूषण रहित मानव श्रम के बगैर वायु शक्ति द्वारा बिना रुके 24 घंटे कार्य कर पक्षी, बंदर आदि से फसल को सुरक्षा प्रदान करता है। खेत में इस उपकरण को लगाने के लिए करीब तीन हजार रुपये लागत आई है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *