रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में विकसित छत्तीसगढ़ आम की नई किस्में किसानों को मिलेंगी
कुलसचिव डाॅ. सिंह ने किया उद्यानिकी प्रक्षेत्र का भ्रमण
4 जून 2021, रायपुर । रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में विकसित छत्तीसगढ़ आम की नई किस्में किसानों को मिलेंगी – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रभाकर सिंह ने कृषि महाविद्यालय रायपुर में विकसित आम की पांच नवीन किसमों – छत्तीसगढ़ स्वर्णप्रभा, छत्तीसगढ़ पवन, छत्तीसगढ़ राज, छत्तीसगढ़ गौरव और छत्तीसगढ़ अचार का अवलोकन किया और अनुसंधान कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. सिंह ने वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.एल. शर्मा को इन किस्मों के मातृ वृक्ष बड़ी संख्या में तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा वृहद अनुसंधान के पश्चात आम की इन पांच नवीन किस्मों को विकसित किया गया है। इनमें से छत्तीसगढ़ स्वर्णप्रभा एवं छत्तीसगढ़ राज नियमित फलन वाली किस्में हैं। छत्तीसगढ़ अचार, अचार बनाने के लिए उपयुक्त किस्म है। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान डॉ. आर.के. बाजपेयी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर डॉ.. एम.पी. ठाकुर, फल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार भी उपस्थित थे।