उद्यानिकी (Horticulture)

‘कदूदगांव’ पहुंची केन्द्र सरकार

धार। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री जे.के मोहपात्रा तथा अतिरिक्त सचिव श्री अमरजीत सिन्हा नालछा विकासखण्ड के ग्राम सुलीबयड़ी, आंवलिया, भीलबरखेड़ा व जीरापुरा में पहुँचे तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं का अवलोकन किया। सीईओ मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्रीमती अलका उपाध्याय, कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, श्री श्रीकांत बनोठ व अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। कद्दू की फसल लेने के कारण इन्दौर की मण्डी में भीलबरखेड़ा को कद्दूगांव के रूप में जाना जाता है। उन्होंने नरसिंह झितरा के खेत पर पहुँचकर कद्दू की फसल का अवलोकन किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement