प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में एआई और मशीन लर्निंग पर प्रशिक्षण
राष्ट्रीय स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 7 से 9 अप्रैल को भोपाल में
07 अप्रैल 2025, भोपाल: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में एआई और मशीन लर्निंग पर प्रशिक्षण – मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल ने कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर 7 से 9 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से फसल उपज मॉडलिंग पर जोर दिया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक का कृषि क्षेत्र में उपयोग बढ़ाना।
- रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग करके सटीक फसल उपज अनुमान लगाना।
- फसल बीमा दावा निपटान प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाना।
प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल जैसे SVM, Random Forest, Neural Network, CNN और XGB तथा डीप लर्निंग तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्यप्रदेश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन का हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, इसरो, हैदराबाद, कृषि विभाग और एमपीएसईडीसी भी सहयोग कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का फसल बीमा मे उपयोग करने बाला देश मे पहला राज्य हैं। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग फसल बीमा के अंतर्गत तकनीकी पार्टनर के तौर पर कृषि विभाग, राजस्थान सरकार के लिए भी किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण के शुभारम्भ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महनिदेशक डॉ अनिल कोठारी, संचालक कृषि विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: