सरकारी योजनाएं (Government Schemes)

जेट/प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी प्रवेश परीक्षा  02 जून 2024  को

01 जून 2024, भोपाल: जेट/प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी प्रवेश परीक्षा  02 जून 2024  को – प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय जेट/प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा 02 जून 2024 रविवार को आयोजित की जावेगी । यह परीक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आयोजित की जा रही है ।शहर समन्वयक डॉ  लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा उदयपुर शहर के 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें स्नातक परीक्षा हेतु 6888 परीक्षार्थी प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 01.10 बजे तक भाग लेगें । इन केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से निष्पादित करने हेतु विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय निरीक्षक उपलब्ध रहेगें ।
प्रो0 अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सकें इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों  का गठन किया गया है । परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई जावेगी, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे ।

प्रशासनिक अधिकारी
जेट/प्री.पी.जी. प्रवेश परीक्षा – 2024, राकृम, उदयपुर

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement