छत्तीसगढ़ में सौर सुजला योजना से किसान अनिल समृद्धि की ओर
05 जनवरी 2023, उत्तर बस्तर कांकेर । छत्तीसगढ़ में सौर सुजला योजना से किसान अनिल समृद्धि की ओर – सौर सुजला योजना जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की सौर सुजला योजना के बेहतर क्रियान्वयन से दूरस्थ एवं विद्युत रहित ग्रामों के लोगों को सूरज से शीतलता एवं हरियाली की सौगात मिल रही है। सोलर पम्प सूरज की रोशनी से चलती है, इसलिए किसानों को बिजली बिल जमा करने का झंझट और न ही पावर कट होने की परेशानी रहती है। जिन गांवों में खेतों तक बिजली की लाईन नहीं पहुंची है, उन इलाकों के किसानों को बिजली बिलों की चिन्ता से मुक्त कर दिया है।
जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम चवेला के किसान अनिल कुमार पटेल ने विद्युत के अभाव में कभी सिंचाई के पंप की कल्पना भी नहीं की थी। अब उनके खेत में पानी के फुहारे फुट रहे हैं और वे अपने खेत में व्यावसायिक फसल जैसे बैगन, टमाटर, मिर्च, मक्का आदि की खेती कर वह अपनी तकदीर बदलने की ओर अग्रसर है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सौर सुजला योजना के तहत् विद्युत रहित किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को तीन हार्स पावर की सोलर सिंचाई पंप मात्र 10 हजार रूपये में, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को मात्र 15 हजार रूपये तथा सामान्य वर्ग के लोगों को 21 हजार रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में नववर्ष पर श्रमिकों को मुख्यमंत्री की 4 नई सौगातें