आलीराजपुर में 14 पंजीयन केंद्र बनाए गए
06 अक्टूबर 2025, आलीराजपुर: आलीराजपुर में 14 पंजीयन केंद्र बनाए गए – जिले में भारत सरकार की प्राइस डिफिसिट पेमेंट स्कीम (भावांतर योजना) अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 में ई- उपार्जन पोर्टल पर 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सोयाबीन के पंजीयन हेतु खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अनुसार सोयाबीन के पंजीयन कराये जाने के निर्देश जारी किये गये है। अतः शासन स्तर से जारी निर्देश के परिपालन में किसानों की सुविधा हेतु 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सोयाबीन फसल के पंजीयन हेतु 14 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं ।
विकासखण्ड आलीराजपुर में विपणन समिति आलीराजपुर सेवा सहकारी समिति नानपुर ,आम्बुआ सोण्डवा विकासखंड में सेवा सहकारी समिति उमराली,छकतला ,बखतगढ, कट्ठीवाडा विकासखंड सेवा सहकारी समिति कट्ठीवाडा ,चांदपुर जोबट विकासखंड में विपणन समिति जोबट, बड़ी खट्टाली विकासखंड च.शे.आ.नगर सेवा सहकारी समिति – च.शे.आ.नगर , सेजावाडा उदयगढ विकासखंड में सेवा सहकारी समिति उदयगढ, बोरी रहेगी जहां किसान अपना पंजीयन करवा सकते है ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture