समस्या – समाधान (Farming Solution)

माह में खेत में क्या-क्या कार्य करें ताकि खरीफ की फसल अच्छा उत्पादन दे सके

  • द्वारका प्रसाद शर्मा

2 मई 2023, भोपाल ।  माह में खेत में क्या-क्या कार्य करें ताकि खरीफ की फसल अच्छा उत्पादन दे सके –

समाधान – वैशाख जेठ में रबी की फसल कटने के बाद खेत खाली पड़े रहते हैं आपने अच्छा प्रश्न किया है। सतत मशीनीकरण के कारण खेतों की समतलता बिगड़ जाती है खेत यदि समतल नहीं होंगे तो वर्षा जल का संचय ठीक से नहीं हो पायेगा। ढाल होने से वर्षा जल तो बहेगा ही साथ में कीमती पोषक तत्वों को भी समेट कर खेत के बाहर कर देगा। 4-5 वर्षों के बाद खेतों में हल्का समतलीकरण करना जरूरी होता है। समतलीकरण से मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि खेत के ऊपरी सतह की भूमि हटा दी जाये। उल्लेखनीय है कि खेत के ऊपरी सतह की भूमि उर्वराशक्ति से भरपूर रहती है। हल्का समतलीकरण करने से टीले कट जाते हंै। ढाल में उस कटी मिट्टी को भरकर समतलीकरण किया जा सकता ऐसा करने से फसल में सिंचाई जल का व्यापक फैलाव तथा पोषक तत्वों का पूरा-पूरा बढ़वार संभव हो सकेगा। सतत एक ही प्रकार के यंत्रों के उपयोग से अधोभूमि का तल कठोर होने लगता है। परिणाम स्वरूप वर्षा जल का निथार हवा प्रकाश का लाभ पूर्ण रूप से नहीं हो पाता है। भूमि के प्रकार गहराई को भी ध्यान में रखकर ही समतलीकरण किया जाने के अच्छे परिणाम मिलते हैं।

महत्वपूर्ण खबर:नरवाई जलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही : श्रीमती पटले

Advertisements