समस्या – समाधान (Farming Solution)

भिण्डी की बसन्त में लगाई जाने वाली नवीनतम जातियाँ कौन सी हैं, बताएँ

  • किशन सिंह

19 दिसम्बर 2022, भोपाल ।  भिण्डी की बसन्त में लगाई जाने वाली नवीनतम जातियाँ कौन सी हैं, बताएँ  –

समाधान–  भिण्डी की नई जातियों में प्रमुख है चंचल, कोमल, निर्मल तथा बरगुन्डी हैं चंचल जाति  की भिण्डी 15 से 20 से.मी. लम्बी रहती हैं और यह बोनी के 40-45 दिन बाद पहले मुख्य तने तथा बाद में टहनियों पर फलती है। यह पीले मोजेक वाइरस के प्रति सहनशील है।

Advertisement
Advertisement
  • कोमल जाति की भिण्डी 10-20 से.मी. लम्बी रहती है और यह बुआई के 48-50 दिन बाद फलने लगती है। यह जाति पीले मोजेक वायरस तथा भभूतिया रोग के प्रति सहनशील रहती है।
  • निर्मल जाति की फलियों की लम्बाई भी 10-12 से.मी. रहती है और यह बुआई के 38 से 40 दिन बाद ही फलने लगती है।
  • बरगुन्डी जाति की पत्तियां तो हरी रहती हैं। परंतु तना, शाखायें तथा पत्ती की शिरा तथा फलियां बरगुन्डी रंग की रहती है। मिट्टी की लम्बाई 12 से 18 से.मी. तक रहती है। पकाने पर इसका रंग हरा हो जाता है।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

आम के प्रमुख कीटों का समुचित प्रबंधन

Advertisement8
Advertisement

https://www.krishakjagat.org/horticulture/proper-management-of-major-pests-of-mango/

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement