समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- हमें जानकारी देने की कृपा करें कि गरकिन की फसल हमारे यहां हो सकती है या नहीं रायपुर के आसपास अधिक हो रही है लगाने का उपयुक्त समय क्या हैं?

– नारायण पवार, छिंदवाड़ा
समाधान- आपने गरकिन के विषय में जानकारी चाही है। गरकिन कद्दूवर्गीय फसल खीरा – ककड़ी के जैसे ही एक है जो खाने में स्वादिष्ट तथा खीरा जैसी है। पौष्टिक खीरा से करीब चौथाई छोटी-छोटी होती है। छत्तीसगढ़ क्षेत्र में स्थानीय तौर पर इसे लगाया जाता है। रायपुर में ज्यादा प्रचलित है आपके क्षेत्र में इसे सफलता से लगाया जा सकता है। निकट भविष्य में कृषक जगत में इनके बारे में विस्तार से जानकारी का प्रकाशन प्रस्तावित है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement